Friday, March 6, 2009

The Stoic

किसी बात का ग़म मुझे अब क्यों नहीं होता
सब रोते हैं जहाँ मैं वहां क्यों नहीं रोता

क्या खून है ये आज भी या बन गया पानी
कितना उबालो इसको, मैं आपा नहीं खोता

मैं झूठ के आंसू तो बहाने को बहा दूँ
इन आंसुओं से दिल कभी हल्का नहीं होता

बड़े युन्ही लड़ते यहाँ बच्चे युन्ही हँसते
सब ऐसा ही रहता यहाँ गर मैं नहीं होता

कोहराम है, इस शहर की अब नींद है हराम
मैं सो गया थक कर जहाँ कोई नहीं सोता

No comments:

Post a Comment