Sunday, July 29, 2018

नयी नौकरी, पुरानी यादें

मई में नयी नौकरी शुरू की थी, तब से दिन भर programming ही कर रहा होता हूँ. ऐसा लगता है की पिछली company में जितनी सवा चार साल में programming की थी, उतनी यहाँ 2 महीने में कर ली है, शायद उससे भी ज़्यादा. पिछली जगह काम थोड़ा subjective था, यहाँ ज़्यादातर बस programming ही करनी रहती है. वैसे अच्छा ही है, दिमाग पर ज़्यादा ज़ोर देना पड़ता है, focused state में पूरा दिन निकल जाता है, अच्छा लगता है.

सुबह आँख खुलते ही काम पर निकल जाता हूँ, और रात घर पहुँचते फिर सोने का ही समय हो जाता है. उसके बाद भी हमेशा deadline की race में थोड़ा देर से ही code ship कर पाता हूँ. इस सब का क्या मतलब है, ये सोचना छोड़ दिया है.

मम्मी को बहुत miss करता हूँ. भगवान् उनको बहुत अच्छी सेहत दे. 

No comments:

Post a Comment