क्या कल सैलाब आया था या मौसम में मोहब्बत थी
कोई मुझको बता दीजे कि कल क्या मेरी हालत थी
मुझे अब याद ना आए, मेरी बद-हवासी का मंज़र
क्या मेरी जुस्तुजू में कोई जुर्रत, कुछ ज़लालत थी
के घंटो से टंगा हूँ फ़ोन की तारों पे मैं लेकिन
सुबह सिर्फ़ घंटियाँ, अब उसकी मम्मी की वकालत थी
कोई मुझको बता दीजे कि कल क्या मेरी हालत थी
मुझे अब याद ना आए, मेरी बद-हवासी का मंज़र
क्या मेरी जुस्तुजू में कोई जुर्रत, कुछ ज़लालत थी
के घंटो से टंगा हूँ फ़ोन की तारों पे मैं लेकिन
सुबह सिर्फ़ घंटियाँ, अब उसकी मम्मी की वकालत थी
No comments:
Post a Comment